Friday , January 10 2025

सर्व समाज उद्योग व्यापार मण्डल ने आयोजित किया खिचड़ी भोज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सर्व समाज उद्योग व्यापार मण्डल की गणेशगंज अमीनाबाद रोड इकाई ने अध्यक्ष तसलीम कुरैशी गुरु भाई के संयोजन में मकर सक्रांति के पावन पर्व पर खिचड़ी भोज और लोहड़ी का आयोजन उल्लासपूर्वक किया।

खिचड़ी भोज में नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, सर्व समाज उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रवक्ता इमरान खान, संरक्षक चन्द्रदेव तिवारी व प्रदीप गुलाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यश सिंह, उपाध्यक्ष अभय अग्रवाल, अजीम कुरैशी अज्जू भाई, प्यारे मियां पप्पू, जफर सलीम, महामंत्री संजय चौरसिया, कोषाध्यक्ष हरप्रीत सिंह, संगठन मंत्री सूर्या जायसवाल, मंत्री सचिन अग्रवाल, रामा निवास पप्पू, रामकिशन चड्‌डा, अशोक चंद्र, उमेश आहूजा, सईद अहमद, आमिर कुरैशी, विधि सलाहकार अशोक सुखवानी आदि उपस्थित थे।