Friday , January 10 2025

गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी भोग लगाकर वितरित किया प्रसाद

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डालीगंज स्थित श्री मानस मंदिर में मकर सक्रांति महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। साहू समाज जिला लखनऊ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत गुरु गोरक्षनाथ महाराज जी को खिचड़ी भोग चढ़ाकर किया गया। बतौर अतिथि पूर्व सांसद राम नारायण साहू, चेयरमैन रामचंद्र साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

महामंत्री अनुराग साहू ने बताया कि मकर सक्रांति महोत्सव पर खिचड़ी तहरी का प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। अध्यक्ष रामपाल साहू ने बताया कि इस वर्ष असहाय लोगों को 50 से अधिक कंबल वितरित किया गया।

मीडिया प्रभारी मनीष साहू ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतियोगिता के प्रतिभागी वैष्णवी साहू, अनुष्का साहू, प्रार्थना साहू, प्रीति गुप्ता, नैंसी साहू, मनीष साहू, रमाशंकर, ज्ञानेद्रा, माया आनंद, कीर्ति, बबिता को स्मृति चिह्न देकर पुरुस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम में माया आनंद, उमाशंकर साहू, रमाशंकर साहू, राजेश साहू, कैलाश नाथ साहू, डॉ. डीसी गुप्ता, माया आनंद, अमृत लाल साहू, महेश साहू, राम चंद्र साहू, ज्ञानेद्र साहू, मीना साहू, विंधेश्वरी साहू, अर्चना साहू, दिनेश साहू, मनीष साहू, अमन साहू उपस्थित रहे।