Thursday , September 19 2024

नैफेड : सचल वाहनों को किया रवाना, आम लोगों को मिल रहा सस्ता आटा और दाल

राज्य प्रमुख रोहित जैमन ने सचल वाहनों को दिखायी हरी झण्डी 

मोबाइल वैन से वितरण किया जा रहा है 27.5 रुपये प्रति किलो आटा, 60 रुपये प्रति किलो चना दाल

लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा/टेलीस्कोप टुडे)। एक ओर जहां केंद्र सरकार राशनकार्ड धारकों को प्रतिमाह निःशुल्क गेंहू व चावल उपलब्ध करा रही है। वहीं मोबाइल वैन के माध्यम से कम दामों पर आटा व दाल भी मिल रहा है। खुदरा बाजार में आटा और दाल की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए भारत सरकार की योजना के अंतर्गत खुदरा ग्राहकों व उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर भारत आटा 27.5 प्रति किलो व भारत चना दाल 60 प्रति किलो पूरे प्रदेश में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत नैफेड उत्तर प्रदेश द्वारा सोमवार को लखनऊ के अनेक सेल पॉइंट पे अतिरिक्त मोबाइल वैन का संचालन शुरू किया गया।

नैफेड के स्टेट हेड, उत्तर प्रदेश रोहित जैमन, असिस्टेंट मैनेजर आदित्य द्विवेदी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। नैफेड द्वारा अतिरिक्त मोबाइल वैन का संचालन नैफेड स्टेट हेड, उत्तर प्रदेश, रोहित जैमन द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही मोबाईल वैन के माध्यम से उपभोक्ताओं को बाजार से कम दामों पर चावल व मूंग की दाल भी मिलेगी।

इन अतिरिक्त मोबाइल वैन द्वारा भारत आटा 27.5 रुपये प्रति किलो व भारत चना दाल 60 रुपये प्रति किलो चौक, टेढ़ी पुलिया, पत्रकार पुरम, भूतनाथ मार्किट, परिवर्तन चौक, कैसरबाग, नहरिया, आशियाना, तेलीबाग, पाण्डेयगंज, डालीगंज सहित लखनऊ के अनेक प्रमुख स्थलों व चौराहों पर उपलब्ध कराया जाएगा।