Tuesday , September 10 2024

ठंड का कहर, अभी नहीं खुलेंगे शिक्षण संस्थान

लखनऊ  (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में शीत लहर का कहर जारी है और अत्यधिक ठण्ड व गलन से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने प्री-प्राईमरी से कक्षा 8 तक के सभी सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों  में अवकाश बढ़ा दिया है। अब सभी शिक्षण संस्थान 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। 

 वहीं कक्षा 9 से 12 तक जिन विद्यालयों में जहां संभव हो वहां कक्षा का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जा सकता है। जिन विद्यालयों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं उनका समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही रखा जाएगा। इस दौरान कक्षाओं में स्टूडेंट्स के ठंड से बचाव के प्रबंध की पूरी जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी। उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि जो विद्यालय उक्त का पालन सुनिश्चित नहीं करेगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।