Friday , January 10 2025

दिव्यांग राम भक्तों ने श्रीराम के लिए बनाए रेशमी वस्त्र

– नासिक से आए राम भक्तों ने ट्रस्ट को सौंपे वस्त्र

अयोध्या (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दिव्यांगों ने श्रीराम के लिए रेशमी वस्त्रों का निर्माण किया है। इनका निर्माण महाराष्ट्र के नासिक के येवला में किया गया है। वहां के कापसे फाउंडेशन की तरफ से शुद्ध रेशम की पैठणी (वस्त्र) श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व राम भक्त हनुमान जी के लिए लाए गए। 

बताया गया कि इसे करीब तीन सौ दिव्यांगों की टीम ने तैयार किया है। इसके साथ ही शुक्रवार को गोमूत्र, गोघृत, उपले, गोबर के दीप और अन्य पूजा सामग्री भी आई है। मंदिर के लिए श्रीराम तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने पूजन के लिए इस पावन सामग्री को स्वीकार किया।