Friday , January 10 2025

सरोजनीनगर में अधूरी पड़ी सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सरोजिनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मलाक शिवशक्ति पुरम, हरिपुर में बनी अधूरी सड़क के कार्य को पूरा करने की मांग क्षेत्रीय निवासियों ने की है। सड़क का अधूरा कार्य होने की वजह से हो रहे जल-भराव के कारण न सिर्फ डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का भय उत्पन्न हो रहा है, बल्कि आवागमन में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों की ओर से क्षेत्र के विधायक को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि मलाक क्रासिंग रोड स्थित दिलीप भदोरिया के आवास से लेकर अतुल कुमार के आवास तक इंटरलांकिंग एवं नाली का कार्य हो चुका है। पत्र में क्षेत्रीय नागरिकों ने विधायक से मांग करते हुये कहा कि अधूरी छोड़ी गयी सड़क के निर्माण को स्नेहलता के आवास से होते हुये मयंक मिश्रा के निवास तक पूरा किया जाये। ताकि क्षेत्रीय नागरिकों के आवागमन में आ रही बाधा को दूर किया जा सके और जलभराव के कारण उत्पन्न हो रहे मच्छरों से निजात मिल सके।