लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आयोजित छ: दिवसीय 8वें दीक्षोत्सव समारोह का समापन हो गया। बतादें कि भाषा 6 से 11जनवरी तक चले इस दीक्षोत्सव में विद्यार्थियों ने अपनी कला, संस्कृति और ज्ञान का परिचय दिया। समापन समारोह के अवसर पर कुलपति ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की नींव वहां पढ़ने वाले विद्यार्थी होते है। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी की ज़िम्मेदारी है कि जीवन के हर पड़ाव पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करे। उन्होंने कहा कि हमें प्रतियोगिताओं के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही डिग्री के माध्यम से सामाजिक कार्यों के उत्थान के लिए अपना योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए लोखरिया गांव से आए बच्चों ने प्रतियोगिताओ में ना सिर्फ हुनर दिखाया बल्कि पदक भी जीते। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में हुए कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियिगिताओं का आयोजन किया गया। पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चेहरे खिल उठे। इस पूरे समारोह की संयोजिका प्रो. चंदना डे रहीं। संचालन सांस्कृतिक समिति के सदस्य डॉ. राम दास ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. एहतेशाम, प्रो. हैदर अली, प्रो. तनवीर खदीजा सहित तमाम शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।