लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी के प्रांगण में खेले जा रहे अंतर्शाखीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दिन गुरुवार को जूनियर–B (बालिका वर्ग) के फाइनल मैच में बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग और बाल निकुंज डे-बोर्डिंग शाखा की टीमो का सामना हुआ। जिसमें बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग शाखा से निहारिका सिंह और आराध्या द्विवेदी की जोड़ी का सामना बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग की गर्ल्स विंग के दोनों प्लेयर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए डे बोर्डिंग के तीन अंक के मुकाबले 14 अंक बनाए और 11 अंकों के भारी अंतर से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में रेफरी शिवा सिंह एवं मंजरी सिंह और स्कोरर नीतेश कुमार गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई। प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला व कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान किया।