राममन्दिर में लगेगा 2100 किलो का घण्टा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एटा जिले के जलेसर से श्रीअयोध्याधाम के लिए 2100 किलो का विशाल घण्टा लेकर चल रहे रथ यात्रा का मंगलवार को लखनऊ में प्रवेश करने पर श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ स्वागत किया। लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने सपरिवार घंटा पूजन व आरती की। मंगलवार को सीतापुर रोड स्थित बृज की रसोई परिसर के समक्ष विधायक डा. नीरज बोरा, बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला, जलेसर विधायक संजीव दिवाकर के साथ ही भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने रथयात्री समूह का स्वागत, घण्टा दर्शन, पूजन व आरती किया।
उल्लेखनीय है कि जलेसर के चेयरमैन रहे स्व. विकास मित्तल की चिर स्मृति में निर्मित यह घण्टा अयोध्या के भव्य श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में स्थापित होगा। जलेसर घुंघरू घण्टी व्यापार मण्डल के तत्वावधान में यात्रा संयोजक प्रशान्त मित्तल, मनोज मित्तल, आदित्य मित्तल के साथ अनेक गाड़ियों का काफिला भजन कीर्तन के साथ अयोध्या जा रहा है। यात्रा के लखनऊ प्रवेश के समय मौके पर राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा, समाजसेवी वत्सल बोरा के साथ ही लखनऊ के कई पार्षद गण, व्यापारी, भाजपा कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी समेत भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।