Thursday , January 23 2025

…और जब शबरी माता ने किया रामभक्तों का स्वागत

केशव नगर, उत्तर भाग में अक्षत वितरण महाअभियान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। केशव नगर, उत्तर भाग में अक्षत वितरण महाअभियान सभी बस्तियों में आयोजित हुआ। जिसमें जुगल बिहार बस्ती की सिन्हा कॉलोनी में एक श्री राम भक्त परिवार में लगभग 95 वर्षीय माता जी ने सबरी जैसी आतुरता संग अश्रुओं के साथ राम भक्तो की टोली का स्वागत किया।

उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों मातृशक्ति सहित ने बहुत ही विनम्र व श्रद्धाभाव के साथ जलपान का आग्रह किया। जलपान व भजन कीर्तन किया तथा 22 जनवरी को घर के सामने प्रोजेक्टर लगाकर प्राण प्रतिष्ठा को लाइव चलाने का तथा उत्सव मनाने की बात कही। टोली में नगर कार्यवाह राम प्रकाश, मातृशक्ति संयोजिका स्वर्णिमा, सह भाग धर्म जागरण संयोजक निर्देश, नगर प्रचार प्रमुख निरंजन, नगर पर्यावरण संयोजक अजीत, महादेव बस्ती से ओंकार नाथ, अतुल, हरिनाथ, ओम प्रकाश, शंभू राय, अभय आदि श्रृद्धा व उत्साह के साथ अक्षत वितरण कर रहें है।