Thursday , October 10 2024

उत्तरायणी कौथिग-2024 : वॉलीबाल टूर्नामेण्ट संग खेल प्रतियोगिताएं संपन्न

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्वतीय महापरिषद के तत्वावधान में रविवार को खेल प्रतियोगिताओं के अन्तिम दिवस पर उत्तरायणी कौथिग-2024 के अवसर पर बैडमिण्टन टूर्नामेण्ट प्रतियोगिता का आयोजन अटल क्रीड़ा स्थल, गोमती नगर में किया गया। मुख्य संयोजक टीएस मनराल, महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल बैडमिण्टन टूर्नामेण्ट के अन्तर्गत विभिन्न आयु वर्ग में सिंगल व डबल्स में मैच खेले गए। बैडमिण्टन प्रतियोगिता के 10 से 20 आयु वर्ग एकल में विजेता दिविज सिंह, उप विजेता अरन्जय सिंह रहे। 50 से 60 वर्ष आयु वर्ग डबल में विजेता आनन्द सिंह बिष्ट व शैलेन्द्र श्रीवास्तव, उप विजेता मंगल सिंह व आरसी मौर्या, 10 से 20 वर्ष आयु वर्ग डबल में विजेता मयंक कड़ाकोटी व आयुष किमोठी, उप-विजेता मयंक शुक्ला व आशीष रहे। 20 से 35 वर्ष आयु वर्ग डबल में विजेता अमर कुमार जेना व दिविज सिंह, उप विजेता राहुल सिंह व दिरीष सिंह, 35 से 50 वर्ष आयु वर्ग डबल में विजेता पुष्कर नयाल व संजय खोलिया, उप विजेता गोविन्द बोरा व ख्याली सिंह कड़ाकोटी रहे।

वहीं वॉलीबाल प्रतियोगिता के 45 वर्ष आयु वर्ग में पर्वतीय महापरिषद की 2 टीमों एवं उत्तराखण्ड महापरिषद की 2 टीमों ने भाग लिया। जिसमें उत्तराखण्ड महापरिषद ए विजयी रही और बी द्वितीय स्थान पर रही। इसके बाद ओपन वालीबाल प्रतियोगिता खेली गयी जिसमें कुल 14 टीमों ने भाग लिया। मैच रेफरी अशोक सिंह व मनोज सिंह और प्रतियोगिता प्रभारी शंकर पाण्डेय एवं बसन्त भट्ट रहे। इस अवसर पर ख्याली सिंह कड़ाकोटी, गोविन्द सिंह बोरा, आनन्द कपकोटी, हेमंत सिंह गड़िया, सलाहकार पीसी पन्त, सलाहकार हरीश काण्डपाल, पुष्कर सिंह नयाल, सुनील किमोठी, त्रिभुवन बोरा, दयाल सिंह ने खेलों के संचालन में सहयोग किया।