Thursday , November 14 2024

यूपी महोत्सव : कवि सम्मेलन संग नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पोस्टल ग्राउंड अलीगंज में चल रहे 16वें यूपी महोत्सव में प्रगतिशील मानव कल्याण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित गागर में सागर झरने का आयोजन किया गया। जिसका संचालन कवियत्री राधा बिष्ट ने किया। बतौर मुख्य अतिथि लेखिका एवं कवियत्री डॉ. करुणा पांडे एवं समारोह अध्यक्ष आचार्य ओम निराला के साथ अति विशिष्ट अतिथि नंदन सिंह, भगवान सिंह मौजूद रहे। काव्य धारा मंच द्वारा कवि विष्णु दुबे अमित, सीमा गुप्ता, कुमार द्विवेदी के संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने पंक्तियों को सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।

यूपी महोत्सव की ग्यारहवीं सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने पौधा और स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहाकि महोत्सव की भव्यता और स्टॉल धारकों का उत्साह देख कर उन्हें लगता है कि पूरे महोत्सव का भ्रमण करना पड़ेगा। उन्होंने महोत्सव का भ्रमण कर स्टॉल धारकों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान पार्षद राघव राम तिवारी व मान सिंह यादव, भाजपा वार्ड अध्यक्ष अतुल मिश्रा भी मौजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नव कला अकादमी के माध्यम से हरी स्तोत्रम तथा श्री रामचंद्र स्तुति वैशुनी मिश्रा ने प्रस्तुत किया। महोत्सव में आज आकर्षण ‘द्रोपदी चीर हरण’ प्रस्तुति रही। कलाकारों ने पूरे विषय को जीवंत कर दिया। जिसमें वैष्णवी मिश्रा, अशीना, विक्रम ने भाग लिया।

लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के अनुष्का, आरव चौरसिया, अर्जित और आराध्या ने धमाकेदार प्रस्तुति दी। पूर्वी सिंह ने डोला डोला और गिरीश मिश्र ने मुकाबला मुकाबला पर बेहतरीन परफॉर्मेस दिया।