Thursday , November 14 2024

केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया न्यू माई जिम का उद्रघाटन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वर्तमान की भागमभाग भरी जिन्दगी में अपने को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अच्छी जीवन शैली अपनाना आज की जरूरत है। टहलना, जागिंग, योग, कसरत, जिम कुछ भी अपनाया जा सकता है। इस न्यू माई जिम के खुलने से आसपास के लोगों को सेहत ठीक रखने का एक बेहतर स्थल मिलेगा। जिम का उद्रघाटन करने के बाद उक्त विचार केन्द्रीय राज्यमंत्री सांसद कौशल किशोर ने व्यक्त किये।

प्रबंधक मोहम्मद जावेद ने बताया कि यह स्त्री-पुरुष दोनों के लिये है। जिम में कार्डियो के तीन और स्ट्रेंथ वर्क आउट के आठ वर्क स्टेशन सहित कुल लगभग 30 उपकरण 25 सौ वर्गफीट के जिम क्षेत्र में अच्छी तरह लगाये गये हैं। जुम्बा-एरोबिक्स वर्क आउट के संग वेट लास, वेट गेनिंग की भी यहां व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि फिटनेस के लिये अभी एक ट्रेनर है। लोगों की संख्या बढ़ने पर और भी ट्रेनर रखें जायेंगे। जिम का तीन महीने का पैकेज 35 सौ रुपये, छह महीने का छह हजार रुपये और साल भर का नौ हजार रुपये का है। शीघ्र ही आकर्षक स्कीमें भी लागू करेंगे। इस अवसर पर उच्च न्यायालय अधिवक्ता उपेन्द्र तिवारी, पार्षद बादशाह गाजी सहित क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।