Thursday , December 26 2024

100 नमक के लेबोरेटरी टेस्ट में टाटा नमक को माना गया सबसे शुद्ध

शुद्धता की लड़ाई में टाटा नमक की जीत

लखनऊ (एजेंसी/टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। टाटा नमक, 1983 से भारत का प्रमुख आयोडीन युक्त नमक ब्रांड रहा है और इसने अपने प्रोडक्ट की शुद्धता की अपनी विरासत को कायम रखा है। लेबोरेटरी में हुए टेस्ट के दौरान, टाटा नमक देश भर के 100 नमक में सबसे शुद्ध नमक के रूप में उभरा है। इससे टाटा नमक, देश में शुद्धता और क्वालिटी के मानक के रूप में स्थापित होता है।

टाटा नमक, बेहतरीन क्वालिटी मुहैया कराने के प्रति प्रतिबद्ध रहा है और यह नमक उद्योग में श्रेष्ठता का प्रतीक है। इस पहल के ज़रिये, टाटा नमक, आत्मविश्वास से अपनी श्रेष्ठता का दावा करता है, जिसकी तुलना देश भर के नमकों से की जाती है। इसलिए टाटा नमक उन उपभोक्ताओं के लिए पहली पसंद रहा है, जो शुद्धता और बेहतरीन क्वालिटी चाहते हैं ।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में अध्यक्ष, पैकेज्ड फूड्स- इंडिया, दीपिका भान ने अपनी टिप्पणी में कहा, “टाटा नमक की शुद्धता और क्वालिटी के प्रति प्रतिबद्धता इस बात का प्रमाण है कि हम उत्तर प्रदेश के लोगों के हित के प्रति समर्पित हैं। टाटा नमक शुद्धता का प्रतीक है। ब्रांड ने इस क्षेत्र में नमक की क्वालिटी के लिए स्वर्णिम मानक स्थापित किए हैं। कड़े मानकों और प्रोडक्ट की क्वालिटी पर ध्यान देकर, हम यह प्रयास करते हैं कि उत्तर प्रदेश के हर घर में सही मात्रा में आयोडीन और सिर्फ बेहतरीन क्वालिटी वाला नमक ही पहुंचे।“

टाटा नमक की इस सक्रिय पहल से नमक उद्योग में टाटा नमक की अग्रणी स्थिति भी मज़बूत होती है। टाटा नमक वैज्ञानिक परीक्षण का समर्थक है और क्वालिटी को प्राथमिकता देता है। ब्रांड की इस प्रतिबद्धता से उपभोक्ताओं को वह भरोसा और आश्वासन मिलता है जिसके वे हकदार हैं और यह पहल टाटा साल्ट को भी इस क्षेत्र में शुद्धता के प्रतीक के रूप में स्थापित करती है।