लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्मृति उपवन में आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की 18वीं सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष रुद्राक्ष वेलफेयर सोसाइटी रोहित श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि मनोज सिंह चौहान, महोत्सव आयोजक अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा ने किया।
आलमाइटी चिल्ड्रन एकेडमी की मुक्ता श्रीवास्तव के संयोजन में वंश एवम आकांक्षा द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति से सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत की गई। गणेश वंदना के उपरांत माहिरा, पल्लवी, सुशांत, आराध्या, वर्तिका, पूर्वी, माधुरी, काजल आदि नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति से समां बांधा। सुशांत, अभ्यांश, अर्णव, सोहेब, शौर्य, शाश्वत आदि बच्चों ने खईके पान बनारस वाला… पर डांस प्रस्तुत कर दर्शकों को ठुमका लगाने पर मजबूर कर दिया है।
रंगमंच पर चारु काव्यायन की ओर से “कवि सम्मेलन” प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वी, सिद्धि, श्रेया ने मां सरस्वती वंदना से किया। मंच की अध्यक्षा रेनू वर्मा एवं संचारिका वर्षा श्रीवास्तव के साथ कैलाश प्रकाश त्रिपाठी, रेनू वर्मा, उमेश प्रकाश, पुष्पेंद्र प्रेमी, वर्षा श्रीवास्तव, विपुल मिश्रा, शशि नारायण त्रिपाठी, नीतू चौहान, विनोद कुमार द्विवेदी, हरि गोविंद यादव, राधा शुक्ला एवं शशि त्रिपाठी ने अपनी अपनी कविताएं सुनाकर लोगों का मन मोह लिया।