Friday , December 6 2024

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव : राजस्थानी फोकडांस संग फैशन शो में नन्हें मुन्नों ने बिखेरा जलवा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्मृति उपवन में आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की 15वीं सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व आईजी आरके चतुर्वेदी एवम विशिष्ट अतिथियों असिस्टेंट डायरेक्टर संस्कृति विभाग डॉ. राजेश अहिरवार, एसडीएम लखनऊ राजेश विश्वकर्मा, यातायात पुलिस उपायुक्त हृदयेश कुमार एवं महोत्सव आयोजक अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

15वीं सांस्कृतिक संध्या में गुरुवार को सीतापुर से आयी नव्या अग्रवाल ने कलबेलिया डांस की प्रस्तुति से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्टार मेकर संस्था से सिद्धि जायसवाल ने रंगीलो मारो ढोलना…, अनायसा जैन ने कजरा मोहब्बत वाला… पर नृत्य की प्रस्तुति दी।विभिन्न वेशभूषाओं में नन्हे मुन्हे बच्चों ने फैशन शो में जलवा बिखेरा। वाराणसी से आई शिवानी मिश्रा ने लोकनृत्य व गायक गुंजन शुक्ला ने लोकगीत की प्रस्तुति से समा बांध दिया। वहीं बनारस से आई कलाकार रानू चौबे, तुलसी वर्षा, सुभांगी व वागिसा ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की ओर से राजस्थानी फोकडांस पर जोरदार नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया।