लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की 14वीं शाम बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भाजपा एमएलसी मुकेश शर्मा, भाजपा एमएलसी व एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, पूर्व महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि अरविंद कुशवाहा (सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष) व प्रमोद सिंह (नगर अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा) एवं महोत्सव आयोजक अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा ने सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
सामाजिक संस्था माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘मेरी यात्रा’ निशुल्क सिलाई, कढ़ाई, बुनाई एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षित बच्चियों ने नृत्य एवं रैम्पवॉक किया। इस दौरान बच्चियों के कला प्रदर्शन पर दर्शको ने हौसला अफजाई कर खूब सराहना की।
14वीं सांस्कृतिक संध्या में वृंदावन से आए कलाकारों ने संस्कृति विभाग की ओर से ‘ब्रज की होली’ और मयूर वेशभूषा में राधा कृष्ण एवं गोपियों संग फूलो की होली नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कलाकार गिरिराज ने गणेश वंदना के बाद राम भजन एवं कृष्ण भजन गीत प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। अरुमा एवं सुषमा ने विवाह गीत एवं सोहर की प्रस्तुति दे दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। कामिनी व आनंदी द्वारा झूम झूम हर गली… सांग पर और मानसी ने नैनो वाले गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर समा बांधा।