लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्मृति उपवन में आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की 13वीं सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भाजपा एमएलसी व एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान एवं महोत्सव आयोजक अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जिसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृत विभाग के आफताब हुसैन ने मैजिक शो से कर लोगो को अचम्भित कर दिया। राष्ट्रीय ध्वज बनाना, हवा में गेंदों का रंग बदलना आदि जादुई शो देख दर्शक खूब रोमांचित हुए। मैजिक शो के उपरांत नन्ही मुन्नी बेटियों आराध्या, स्वास्ति, आद्रिका, आएशा ने शास्त्रीय संगीत गायन से उपस्थित लोगो का दिल जीत लिया। इसी क्रम में मानसरोवर साहित्य एकेडमी के अरविन्द भ्रमर, अनीता मौर्य, श्याम जीत सिंह सहित अन्य कवियों ने कवि सम्मलेन में अपनी अपनी काव्य रचनाओं की प्रस्तुतियां दी।
सांस्कृतिक संध्या की शाम सूफी नाईट के नाम रही। इस दौरान सूफी गायक जतिन निगम ने ऐसे लहराकर तू रूबरू आ गई… समेत कई गानों की प्रस्तुतियां दी।वैष्णवी डांस एकेडमी द्वारा रिमिक्स सांग ‘बजले की बाला…’ पर डांस प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक संध्या प्रभारी शिप्रा चंद्रा एवम महोत्सव समिति के विनय दुबे, रनवीर सिंह, मनोज सिंह चौहान, हेमू चौरसिया, सचिन गुप्ता, नीरज यादव उपस्थित रहे।