Monday , December 9 2024

सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल : शारदा नगर रायबरेली रोड इकाई के पदाधिकारियों ने ली शपथ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल की शारदा नगर रायबरेली रोड इकाई के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल ने की। उन्होंने शारदा नगर इकाई के पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई। जिसमें संगठन के संरक्षक मेजर आशीष चतुर्वेदी, प्रदेश विधिक सलाहकार एडवोकेट महम्मूद आलम नदीम, वरिष्ठ व्यापारी नेता सैयद फैजी, प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल, महिला अध्यक्ष ज्योति सिंह अग्रवाल, प्रवक्ता इमरान खान भारतीय, प्रदेश महामंत्री मोहनीश त्रिवेदी भी मौजूद रहे।

इन्होंने ली शपथ

शपथ लेने वालों में आनंद रस्तोगी (संस्थापक), नुरुल हुदा (अध्यक्ष), राकेश पांडेय (मुख्य संरक्षक), मुकेश यादव, अखिलेश पांडे, केके चौरसिया और जीपी कुशवाहा (संरक्षक), अमरेंद्र कुमार (वरिष्ठ महामंत्री), सतेंद्र भारद्वाज (महामंत्री), राज बहादुर सिंह (कोषाध्यक्ष), बंसी शुक्ला (उपाध्यक्ष), प्रदीप मिश्रा (उपाध्यक्ष), आशुतोष सिंह (उपाध्यक्ष), दुर्गेश त्रिपाठी (सचिव), जितेंद्र यादव (सचिव), दीपक मिश्रा (सचिव), आशा देवी (महिला महामंत्री), रवि कुमार (मीडिया प्रभारी), मुकेश चौरसिया (प्रचार मंत्री), साबिर (प्रचार मंत्री), उमा शंकर सैनी (प्रवक्ता), गुलशन यादव, सुरेश शर्मा (संगठन मंत्री) व नीलम रावत (बंगला बाजार अध्यक्ष) शामिल थे।