Monday , December 9 2024

क्षेत्रीय एवं प्रांतीय भाषाऐं सीखने से हमारे बुद्धि और कौशल का विकास होता है : प्रो. अनुराधा तिवारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय अलीगंज में सोमवार को “भारतीय भाषा दिवस” के अवसर पर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” क्लब के तत्वावधान में “भाषा संगम एवम् उत्सव” का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी के मार्गदर्शन एवं डॉ. पूनम (ईबीएसबी नोडल अधिकारी) के कुशल नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अंजनी कुमार पांडेय (आईआरएस, भारत सरकार) उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्राओं ने भारत के विभिन्न प्रांतों की पारंपरिक वेशभूषा एवं प्रांतीय भाषा में अपनी प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान, दीप प्रज्ज्वलन एवं डॉ. राजीव यादव द्वारा विषय प्रस्तावना के साथ हुआ। 

मुख्य अतिथि अंजनी कुमार पांडेय ने अपने उद्बोबोधन में मातृभाषा की महत्ता रेखांकित करते हुए कहा कि “मातृभाषा हमारी आत्मा की भाषा होती है जो निरंतर, चिरस्थायी एवं शाश्वत है इसलिए प्रत्येक भारतीय भाषा को समृद्ध किया जाना चाहिए।” प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी ने भारतीय भाषाओं की पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए बताया कि “कई क्षेत्रीय एवं प्रांतीय भाषाऐं सीखने से हमारे बुद्धि और कौशल का विकास होता है इसलिए हमें कई भाषायें सीखनी चाहिए।” उक्त कार्यक्रम में कंचन यादव एवं शताक्षी यादव प्रथम, कीर्ति सिंह द्वितीय, अनुष्का सिंह तृतीय स्थान पर रही। 

साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ. अरविंद एवं डॉ. राहुल ने भी भोजपुरी एवं संस्कृत भाषाओं में अपनी प्रस्तुतियाँ दी। मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय में मेडिटेशन स्थल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ईबीएसबी क्लब के समस्त सदस्य प्रो. विनीता लाल, डॉ. रोशनी सिंह, डॉ. अरविंद, डॉ. राहुल समेत महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजीव यादव द्वारा किया गया।