Thursday , December 26 2024

कैंडल मार्च निकालकर सुखदेव सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि, की ये मांग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जानकीपुरम विस्तार के निवासियों व व्यापारियों ने जयपुर में हुई राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगमेडी की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की। रविवार शाम अटल चौराहे पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भारतीय जन उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक एसडी सिंह बैसवारा, महामंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष विवेक शुक्ला, सुशील कुमार सिंह, एडवोकेट दीपक सिंह, विजय सिंह, शिव पार्वती सेवा संस्थान के अध्यक्ष अरुणेंद्र मौर्य, सर्वेश सिंह, पीयूष सिंह, आलोक सिंह, एडवोकेट आशीष सिंह,  कौशल किशोर सिंह, आशीष सिंह, शिव बहादुर सिंह, अवधेश विश्वकर्मा, दिवाकर पांडेय, धीरज गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।