Thursday , October 10 2024

आप मनाना चाहते हैं वर्ष 2023 की आखिरी शाम का जश्न, तो ये इवेंट है सबसे खास

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नए साल का जश्न हर कोई मनाना चाहता है। लेकिन उसकी जेब अक्सर गवाही नहीं देती है। लेकिन हम आपको ऐसे इवेंट के बारे में बताने जा रहें हैं जो आपकी जेब के लिए परफेक्ट है साथ ही दोस्तो और परिवार के लिए सेफ जश्न की शानदार जगह है। तो अब आते हैं मुद्दे पर, अगर आप लखनऊ में हैं और साल 2023 की आखिरी शाम का जश्न दोस्तो और फैमिली के साथ मनाना चाहते हैं तो ये धमाका आपके लिए है।

एक परिवर्तन फाउंडेशन 31 दिसंबर की शाम लेकर आ रहा है दमदार इवेंट जिसका नाम है आरंभ। इस इवेंट में है आपके लिए लाइव डीजे, आइकॉनिक लाइट्स, स्टैंड अप कॉमेडी और ढेर सारी मस्ती। सबसे खास बात ये कि इवेंट आपके जेब के लिए बजट फ्रेंडली है। 

तो याद रख लीजिए 31 दिसंबर की शाम 4 बजे गोमती नगर के लोहिया पार्क गेट नंबर 2 से इस शानदार इवेंट में आना न भूलें। लिमिटेड एंट्रीज है इसलिए अपना टिकेट जल्दी बुक करें। पेटीएम इनसाइडर पर जाकर AARAMBH सर्च करके बुक करें। साथ ही आप वेबसाइट winggo soft पर जाकर भी सीधे टिकट बुक कर सकते हैं।