Friday , December 6 2024

NIIT फाउंडेशन और DXC टेक्नोलॉजी ने नए ग्रेजुएट्स के लिए ग्लोबल सर्विस डेस्क प्रोग्राम की उपलब्धि को सराहा

नई दिल्ली (एजेंसी/टेलीस्कोप टुडे डेस्क) एनआईआईटी फाउंडेशन और डीएक्ससी टेक्नोलॉजी ने नए ग्रेज्यूट्स के लिए ग्लोबल सर्विस डेस्क प्रोग्राम की उपलब्धियों को मान्यता दी है। प्रोग्राम का लक्ष्य 7000 युवाओं का नामांकन कराना था। इस प्रक्रिया को दो चरणों में पूरा किया गया। डीएक्ससी टेक्नोलॉजी ने शुरुआती चरण में 3000 छात्रों के नामांकन को मंजूरी दी, इसके बाद दूसरे चरण में अतिरिक्त 4090 छात्रों के नामांकन को मंजूरी दी। डीएक्ससी की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कमिटमेंट के रूप में सितंबर 2021 में शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य युवा ग्रेजुएट्स को जरूरी स्किल से लैस करना, रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाना और स्किल्ल्ड ग्लोबल सर्विस डेस्क स्पेशलिस्ट्स के रूप में उनके विकास में सहयोग करना है। ग्लोबल सर्विस डेस्क का सर्टिफिकेट प्रोग्राम हाल ही में ग्रेजुएट हुए छात्रों और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह पहल स्किल डेवलपमेंट को आसान बनाने, प्लेसमेंट में मदद करने, प्रोफेसनल और सॉफ्ट स्किल को मजबूत करने और युवाओं के बीच फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस (वित्तीय स्वतंत्रता) को बढ़ावा देने की कोशिश करती है। आईटी और आइटीइएस सेक्टर में स्किल्ड सर्विस डेस्क प्रोफेसनल्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डीएक्ससी टेक्नोलॉजी ने एक स्किल्ड वर्कफोर्स तैयार करने का बीड़ा उठाया है।

एनआईआईटी फाउंडेशन की सीईओ सपना मोदगिल ने कहा, “नए ग्रेजुएट्स के लिए ग्लोबल सर्विस डेस्क प्रोग्राम के जरिये जो सफलता मिली है उस पर हमें बहुत ही गर्व है। एनआईआईटी फाउंडेशन और डीएक्ससी टेक्नोलॉजी के सहयोग में हमारा लक्ष्य युवा ग्रेजुएट्स को जरूरी स्किल से लैस करना और उन्हें आईटी तथा आइटीइएस सेक्टर में भविष्य बनाने में मदद करना है। हम इस सफलता को आगे बढ़ाने और स्किल्ल्ड प्रोफेसनल की अगली बैच तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इस साल प्रोग्राम का लक्ष्य पूरे भारत से 4090 युवाओं को ग्लोबल सर्विस डेस्क, डिजिटल मार्केटिंग और हार्डवेयर और नेटवर्किंग सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकित कराना है। 

डीएक्ससी टेक्नोलॉजी, ग्लोबल डिलीवरी नेटवर्क और भारत, ह्युमन रिसोर्सेज- वाइस प्रेसिडेंट लोकेन्द्र सेठी ने कहा, “पूरे भारत से अलग-अलग प्रतिभाओं को इस प्रोग्राम में हिस्सा लेते हुए और इंडस्ट्री में एक्सीलेंस (उत्कृष्टता) हासिल करने के लिए जरूरी स्किल सीखते हुए देखना खुशी की बात है। डीएक्ससी में हम शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट की बदलाव वाली ताकत में विश्वास करते हैं। हम विकास को भी बहुत महत्व देते हैं और इसलिए हम अपने कम्युनिटी में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। NIIT फाउंडेशन के साथ हमारी साझेदारी इस दिशा में एक कदम आगे है।”

 ग्लोबल सर्विस डेस्क प्रोफेसनल प्रोग्राम की भूमिका आईटी सेक्टर में जाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण और मूल्यवान है। ये प्रोफेसनल ग्राहकों को प्रभावित करने वाली कई तकनीकी चुनौतियों (व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन) को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह प्रोग्राम उनके करियर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है।