Monday , November 25 2024

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में गूंजा “बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए…”

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आशियाना के स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की तीसरी संध्या पर शनिवार को नब्बे दशक के फिल्म अभिनेता राहुल रॉय की उपस्थिति ने महोत्सव में चार चांद लगा दिया। फिल्म अभिनेता को देखने एवं हाथ मिलाने के लिए दर्शको की होड़ लग गई। इस दौरान फिल्म अभिनेता राहुल रॉय हाथो में गिटार लेकर मंच से आशिकी फिल्म के गाने बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए एवं धीरे धीरे तू मेरे जिंदगी में आना… की प्रस्तुति दी। जिसपर दर्शक अपनी कुर्सियां छोड़ मंच पर पहुँच गए और फिल्म अभिनेता को हर कोई अपने मोबाईल के कैमरे में कैद करने लगे। इस दौरान फिल्म अभिनेता संग सेल्फी लेने के लिए भारी भीड़ जुट गई।

महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित निषाद पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कश्यप एवं विशिष्ट अतिथि निदेशक कलाम फाउंडेशन समीर शेख, आयोजन समिति अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह एवं गुंजन वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। आँचल समोस्थान सेवा समिति की अंशवी, अनिका, अधिराज, आव्या, विधि, अजिता, ख़ुशी, शालिनी, समयुक्ता, सुदीक्षा, तनुप्रिया, कृति, राहुल सहित अन्य कलाकारों ने “डोला रे डोला”, “नजर तो तेरी लागे” गाने की धुन पर कथक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया। इसी क्रम में सांस्कृतिक मंच से नव निर्माण परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा स्टेप वन डांस एकेडमी के कलाकारों ने “मनवा लागे नयनो वाले ने गाने पर अंशिका व लक्ष्मी ने जुगलबंदी मनमोहन नृत्य प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं नूर द रॉक बैंड आर्यन एवं उनकी टीम के द्वारा म्यूजिकल नाइट सांग “अभी मुझसे कही…”, “ओ नादान परिंदे …” गीत प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। तीसरी शाम के रंगमंच का संचालन प्रदीप शुक्ला एवं रॉकी गिल ने किया। इस दौरान मंच पर महोत्सव समिति के विनय दुबे, रनवीर सिंह समेत समीर शेख, हेमू चौरसिया, मनोज सिंह चौहान, सचिन गुप्ता, नीरज यादव उपस्थित रहे।