लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजेंद्रनगर स्थित संघ कार्यालय भारती भवन में बुधवार को शाम 6 बजे से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के पावन शहीदी दिवस पर कीर्तन समागम एवं गुरु लंगर का आयोजन किया जाएगा। श्री गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस आयोजन समिति के प्रशान्त भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न मत-पंथों के समाजसेवियों को सम्मानित भी किया जायेगा। इस भव्य कार्यक्रम में गुरु तेगबहादुर के साथ बलिदान होने वाले भाई सतीदास और मतीदास जी के वंशजों को भी सम्मानित किया जायेगा। सोमवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यवक्ता श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय एवं गुरु गोबिन्द सिंह स्टडी सर्कल के सरदार ब्रजिन्दर पाल सिंह होंगे। यूपी सिक्ख विचार मंच व सरब हिंद सिख मिशन लखनऊ के सहयोग से आयी समूह साध संगत को साहिब द्वारा श्री गुरू तेगबहादर जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का प्रदर्शन एवं पुस्तकों का वितरण किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत भी अपने सभी सांगठनिक जिलों में गुरु तेग बहादर जी की शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

प्रेस वार्ता में सतपाल सिंह मीत (प्रवक्ता लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी), हरमिन्दर सिंह टीटू (सचिव गुरुद्वारा नाका हिंडोला), सुरेन्द्र सिंह बक्शी (अध्यक्ष सिक्ख हिन्द मिशन), निर्मल सिंह (अध्यक्ष आलमबाग गुरूद्वारा), हरजीत सिंह गिन्नी (उपाध्यक्ष, गुरुद्वारा आलमबाग), मनमोहन सिंह मोड़ी (अध्यक्ष गुरुद्वारा चंदर नगर), लखविन्दर सिंह, परमिंदर सिंह, गुरुद्वारा इंदिरानगर, गुरूद्वारा गोमती नगर, गुरुद्वारा आशियाना, गुरुद्वारा सराय पाठक गणेश गंज आदि समस्त गुरुद्वारों से पदाधिकारी, श्री गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस आयोजन समिति के पदाधिकारी प्रशान्त भाटिया, सुनील कालरा, आनन्द शेखर सिंह, सचिन आदि उपस्थित थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal