Monday , November 25 2024

IWA ने मलिन बस्ती के बच्चों संग मनाया दीपोत्सव और बाल दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंडियन वेलफेयर एसोसिएशन (आईडब्ल्यूए) ने बुधवार को न्यू हैदराबाद के पास स्थित मलिन बस्ती के बच्चों के साथ दिवाली और बाल दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसिएशन की संस्थापक शिवा मल्होत्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने बच्चों को ऊँनी वस्त्र और मिठाइयाँ वितरित कीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिपावली मनाने का यह मतलब नहीं कि केवल अपने घरों में उजाला हो बल्कि इसका वास्तविक अर्थ है कि अपने घर के साथ-साथ उन सभी लोगों के घरों में भी उजाला हो जो गरीब व वंचित हैं।   

एसोसिएशन की समन्वयक साइमा किदवई ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाय जाता है। आईडब्ल्यूए का मानना है बाल दिवस मनाने का अधिकार समाज के हर वर्ग के बच्चे को है। इसी उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर आईडब्ल्यूए की संस्थापिका और बच्चों ने मिलकर केक भी काटा। आपको बताते चलें कि समय समय पर आईडब्ल्यूए समाज के वंचित वर्ग के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है।