Friday , December 27 2024

सुएज फाउंडेशन इंडिया : बच्चों को बैग बांटकर त्यौहार की खुशियां की दोगुनी

लखनऊ (टेलिस्कोप टुडे डेस्क)। इस दिवाली के त्यौहार और बाल दिवस के अवसर पर दिल छू लेने वाली पहल के तहत सुएज फाउंडेशन इंडिया ने लखनऊ के स्कूली बच्चों में स्कूल बैग बांटकर त्यौहार की खुशियां दोगुनी कर दी। इस पहल का उद्देश्य इन युवा दिमागों की शिक्षा और कल्याण का समर्थन करना था। इस कार्यक्रम का आयोजन सुएज फाउंडेशन इंडिया द्वारा समर्थित ड्रीम स्कूल प्रोजेक्ट के अन्तर्गत किया गया था।

यह वितरण सुएज इंडिया के संकल्प का हिस्सा है, जिसके लिए सुएज देश भर में बच्चों के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने और एक उज्जवल भविष्य को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

सुएज इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश मठपाल ने कहा, “शिक्षा हमारे युवाओं की क्षमता में वृद्धि करने की अहम कुंजी है। स्कूल बैग जैसे आवश्यक उपकरण प्रदान करके, हम इन बच्चों के लिए अनुकूल सीखने के वातावरण में योगदान करने की उम्मीद करते हैं। सुएज फाउंडेशन इंडिया समुदायों को आगे बढ़ाने और शिक्षा को सकारात्मक बदलाव के उत्प्रेरक के रूप में समर्थन देने के लिए समर्पित है। इस पहल ने न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि वंचित बच्चों के लिए शैक्षिक अवसरों को बढ़ाने में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के महत्व को भी रेखांकित किया।”