Monday , December 9 2024

माधव मन्दिर में अन्नकूट महोत्सव पर 56 प्रकार की मौसमी सब्जी प्रसाद का लगा भोग

गिरिराज महाराज की परिक्रमा कर मनाया अन्नकूट महोत्सव

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डालीगंज स्थित श्रीमाधव मन्दिर में अन्नकुट महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कमेटी वरिष्ठ महामंत्री गोविन्द साहू ने बताया कि विगत वर्षों के भाँति इस बार अन्नकूट महोत्सव पर 56 प्रकार की मौसमी सब्जी का भोग, पूड़ी, कढ़ी चावल, हलुआ, खीर का महाभोग लगाकर पुजारी लालता द्वारा मंत्रो उच्चारण संग महाआरती कर किया। महाप्रसाद लखनऊ उत्तर विधानसभा के विधायक डॉ. नीरज बोरा के साथ भारत भूषण गुप्ता, घनश्याम अग्रवाल, सतीश वर्मा, माया आनंद सहित भक्तो ने ग्रहण किया।

कार्यक्रम की शुरुआत हरिनाम संकीर्तन के साथ हुई।अन्नकूट महोत्सव पर महिलाओं माया आनंद, कंचन साहू, अनिता साहू, अनुपमा, कविता साहू ने बाल गोपाल पर भजन गाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।

इस अवसर पर बिहारी लाल साहू, गोविन्द साहू, ओमकार जयसवाल, श्याम जी साहू, दिनेश अग्रवाल, राकेश साहू, दीपक मेहरोत्रा, अनुराग साहू उपस्थित रहे।