Thursday , December 26 2024

अपनों से दूर मातृछाया में रह रही मातृ शक्तियों संग बांटी दीपोत्सव की खुशियां

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जज्बा जीत का दिल में लिए अपराजिता समूह द्वारा पावन स्थल मातृछाया में गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर संसार को पराक्रम और साम्यता का संदेश देने वाले भगवान श्रीकृष्ण के गौरवपूर्ण इतिहास को सजायें वृद्धा आश्रम में माताओं के साथ दिन‌ को यादगार बनाया। इस अवसर पर समाजसेवी संस्थान एवं अपराजिता समूह की संरक्षक शिवी शिल्प ग्राम की पुनीता एवं समूह संस्थापक डा. अनुपमा, अर्चना, अपर्णा, प्रीति, विनीता, शिखा, कीर्ति, आरती उपस्थित रहीं।

समूह संस्थापक डा. अनुपमा ने बताया कि विभिन्न कारणों से लगभग सौ मातृशक्तियां अपनी वृद्धावस्था में वृद्धा आश्रम में एक साथ जीवन जी रही है, जिनमें कुछ मानसिक रूप से भी विक्षिप्त है। ऐसी ही मातृ-शक्तियों को वंदन करतें हुए अपराजिता समूह ने कुछ पल इनके साथ बिताए।

इस मौके पर आयोजित विभिन्न तरह की प्रतियोगिता जैसे गायन नृत्य और कुछ गेम्स आदि में सभी शक्तियों ने बढ़-चढ़कर भगीदारी की। जिसमें सभी अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन करने के लिए आतुर दिख रहे थे।पुरस्कार वितरण में कुछ इनडोर गेम्स और चिकित्सीय उपकरण वितरित किए गये।