लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भाजपा महिला मोर्चा की नगर महामंत्री रीना चौरसिया द्वारा मंगलवार को विवेकानंद पुरी वार्ड में उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस चूल्हा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और समाजसेविका नम्रता पाठक ने लाभार्थियों को गैस चूल्हा व कनेक्शन वितरित किया। नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने महिलाओं को आगे बढ़ने और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए 2024 में पुन: मोदी सरकार को लाने की अपील की। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के निरंतर विकास की भी चर्चा की।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम विवेकानंदपुरी वार्ड के महानगर में स्थित एकेपी गैस एजेंसी में किया गया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा सीता नेगी, क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य व पूर्व पार्षद जीडी शुक्ला, पूनम, राधा, अजय पांडे ,अनुराग पांडे, वंदना पांडे, बबिता, कुसुम, राधा, पूजा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।