Friday , December 6 2024

बृज में लोकगायिका कुसुम वर्मा व वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी सम्मानित

 

मथुरा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वृंदावन के रुकमणी विहार छटीकरा रोड पर स्थित होटल द रॉयल भारती में इंडिन न्यूज एक्सप्रेस द्वारा आयोजित न्यूजमेकर्स अवार्ड्स समोराह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को इंडिन न्यूज एक्सप्रेस के एडिटर इन चीफ नीरज सिंह, मुख्य अतिथि मथुरा के महापौर विनोद अग्रवाल व विशेष अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर अश्वनी कुमार सिंह ने सम्मानित किया।

जिसमें प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी को राम मंदिर आंदोलन के लिए की गई उत्कृष्ट पत्रकारिता और ऑल इंडिया रेडियो की एनाउंसर व लोकगायिका कुसुम वर्मा को कला जगत, समाजसेवा व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कुसुम वर्मा ने जन जन के राम भजन प्रस्तुत कर श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को राममय बना दिया। वहीं राधा रानी के भजन सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।