Saturday , December 7 2024

SR GROUP : सृजन-2023 में छात्रों ने मचाया धमाल, दिखी ये झलक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बक्शी का तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शनिवार को नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए सृजन 2023 का आगाज हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद अभिजीत आर शंकर (एडिशनल एसपी) एवं संजना मिश्रा (हिंदी एवं भोजपुरी अभिनेत्री) ने किया। स्टूडेंट्स ने गणेश वंदना, गुजराती नृत्य, लावणी नृत्य, पंजाबी नृत्य, फैशन शो, बॉलीवुड गीतों पर आधारित नृत्य, कश्मीरी नृत्य राजस्थानी नृत्य पर धमाल मचाया। वहीं एसआर इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी। 

इस अवसर पर भारत सरकार के युवा सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत 140 कश्मीरी छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। जिसमें कश्मीरी लोक संगीत एवं नृत्य आदि का मंचन किया गया। जिसे सभी लोगो ने खूब सराहा और पसंद किया गया। मुख्य अतिथि अभिजीत आर शंकर ने विद्यार्थियों को टाइम मैनेजमेंट के द्वारा करियर पर फोकस रहने के लिए प्रेरित किया।

एसआर ग्रुप के चेयरमैन एवं एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करने से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होता है, जो उनके जीवन में सफल बनाने में सहायक सिद्ध होता है। संस्थान के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने आए हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, उपनिदेशक, कार्यकारी निदेशक, सहायक निदेशक, डीन एकेडमिक्स, समस्त शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।