Tuesday , September 10 2024

5 नवम्बर को लक्ष्मण नगरी पहुंचेंगे पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)।  कांची कामकोटि पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती चार दिवसीए प्रवास पर 5 नवम्बर को लक्ष्मण नगरी पहुंचेगे। शंकराचार्य का लखनऊ आगमन विजय यात्रा के एक भाग के रूप में हो रहा है। जगद्गुरू 08 नवम्बर तक डालीगंज क्रासिंग सीतापुर रोड स्थित ​श्रीनाथ जी भवन में निवास करेंगे। यह जानकारी जानकी प्रसाद इन्द्राणी देवी पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि जगद्गुरू शंकरचार्य अपने प्रवास के दिनों में भगवान चन्द्र मोलीश्वर और महात्रिपुरसुंदरी देवी का पूजा अभिषेक करेंगे। उन्होंने कहा कि परम पावन शंकराचार्य जी के लखनऊ प्रवास के दौरान श्रीनाथजी भवन और उनके आवास पर स्वामी जी की सेवा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। स्वामी जी के आगमन की पूरी तैयारी ट्रस्ट बड़े मनोयोग से कर रहा है।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष कन्हैया लाल नगीना ने बताया कि स्वामी का कार्यक्रम 06 नवम्बर से 08 नवम्बर तक चलेगा। जगद्गुरू शंकराचार्य का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एक सार्वजनिक समारोह का आयोजन 06 नवम्बर को माधव सभागार निरालानगर में किया जायेगा।