Friday , December 6 2024

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल : वाणिज्य बंधु की बैठक में दिए सुझाव, की ये मांग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कलेक्ट्रेट कार्यालय में वाणिज्य बंधु की बैठक जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में राजधानी की यातायात व्यवस्था एवं जाम से बचने के उपायों पर भी चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बैठक में राजधानी में रात्रि बाजार शुरू किए जाने, शहर में मेट्रो रूट की लाइन बढ़ाने, सार्वजनिक परिवहन के वाहनों की संख्या बढ़ाने तथा वर्तमान में नए बन रहे भवनो में अनिवार्य रूप से पार्किंग निर्माण के सुझाव दिए। उन्होंने ई रिक्शा पर भी अंकुश लगाने की भी मांग की। 

संजय गुप्ता ने नगर निगम द्वारा व्यापारियों को जीएसआई सर्वे के नाम पर गलत हाउस टैक्स बिल भेजे जाने की भी शिकायत की। बैठक में पत्रकारपुरम पार्किंग के सामने वाली सड़क में बनाए गए वेडिंग जोन और आशियाना खजाना मार्केट के वेडिंग जोन को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने का विषय उठाया। बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम सहित अन्य व्यापारी संगठनो के पदाधिकारी मौजूद रहे।