Sunday , December 8 2024

चारबाग व्यापार मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ली शपथ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से सम्बद्ध चारबाग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहाकि व्यापारी समाज एकजुट रहेगा तभी ताकतवर रहेगा और अपने सम्मान की रक्षा कर सकेगा। उन्होंने व्यापारी समाज का आवाहन किया कि उन्हें बदलते परिवेश में अपने व्यापार के तरीके को भी बदलना पड़ेगा। ग्राहक से अत्यंत विनम्रता से बात करनी होगी, अपनी दुकान के सामने साफ सफाई रखनी होगी और पार्किंग के लिए भी ऐसी व्यवस्था बनानी पड़ेगी की ग्राहक उनकी दुकान तक पहुंच सके।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने चारबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर अमरनाथ चौधरी, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कमल चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दुर्गेश सिंह, उपाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, शोएब अहमद, अभय मिश्रा, गौरव जैन बनाए गए संगठन मंत्री हर्ष पाल सिंह, कुंवर वीर सिंह, प्रचार मंत्री उत्कर्ष शर्मा, दीपक चौधरी, सौरभ त्रिपाठी, महामंत्री संगठन पंकज श्रीवास्तव, संगठन मंत्री सूरज कश्यप, मंत्री अशोक चौधरी, संजीव कोहली को शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में संगठन के वरिष्ठ महामंत्री  छाबलानी, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज गौतम, पदम जैन, नगर की महिला महामंत्री बीनू मिश्रा, युवा जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना, आरके मिश्रा, पतंजलि सिंह, संजय निधि अग्रवाल, अनिल मेघानी, अध्यक्ष नितिन श्याम अग्रवाल, कमल गुलाटी, जय मिगलानी, राहुल त्रिवेदी सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।