Thursday , December 26 2024

टाटा क्लिक पैलेट : सीज़न ऑफ़ स्पार्कल सेल में छूट संग त्योहारों की खुशियों को बनाइए सुनहरा

28 अक्टूबर से 02 नवंबर 2023 तक अपने पसंदीदा ग्लोबल और भारतीय ब्यूटी ब्रांड्स पर पाइए 50% तक की भारी छूट

लखनऊ (एजेंसी/टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। भारत का ब्यूटी मैचमेकर और टाटा समूह का एक सदस्य, टाटा क्लिक पैलेट पर मनाया जाएगा ‘सीज़न ऑफ़ स्पार्कल’ सेल, साल के सबसे बड़े त्योहारों के लिए टाटा क्लिक पैलेट ने 28 अक्टूबर से 02 नवंबर 2023 तक इस विशेष ‘सीज़न ऑफ़ स्पार्कल’ सेल की घोषणा की है। इस सेल में सभी सौंदर्य प्रेमियों को कई अलग-अलग ग्लोबल और भारतीय ब्यूटी ब्रांड्स पर बेजोड़ ऑफर्स पाने का मौका मिलेगा, जहां वे अपने लिए सही ब्यूटी मैच पा सकते हैं। 

टाटा क्लिक के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर गोपाल अस्थाना ने कहा, “उपभोक्ताओं को अपने लिए सही ब्यूटी मैच ढूंढने में सक्षम बनाने के लिए टाटा क्लिक पैलेट प्रतिबद्ध है। इस प्लेटफार्म पर ब्यूटी ब्रांड्स की विशाल श्रेणी प्रस्तुत करने के साथ-साथ, हमारी आधुनिकतम एआई-सक्षम ब्यूटी आईडी टेक्नोलॉजी हर उपभोक्ता के अनुभव को पर्सनलाइज़ करती है ताकि उनकी सभी अनोखी ब्यूटी ज़रूरतें पूरी हो सकें। इस फेस्टिव सीज़न को और भी शानदार बनाने के लिए सीज़न ऑफ़ स्पार्कल सेल की घोषणा करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। इसकी शुरूआत 28 अक्टूबर से हो रही है। आज तक कभी भी न देखी गयी ऑफर्स के साथ, टाटा क्लिक पैलेट का सीज़न ऑफ़ स्पार्कल सेल हर उपभोक्ता को मन मुताबिक खरीदारी का शानदार अवसर देता है, चाहे वह खरीदारी खुद के लिए हो या किसी अपने के लिए हो। हम मानते हैं कि फेस्टिव सीज़न काफी अच्छा रहेगा और हम उपभोक्ताओं के लिए उन्नत ब्यूटी अनुभव लाना जारी रखेंगे।”

50% तक की छूट का लाभ उठाकर, इस सेल में उपभोक्ता अपने फेस्टिव ब्यूटी लुक को चारचांद लगा सकते हैं क्योंकि इस सेल में ब्यूटी और पर्सनल केयर के 1000 से ज़्यादा नामचीन ब्रांड्स के कई ब्यूटी उत्पाद उपलब्ध होंगे।

मेकअप इसेन्शियल्स के अपनी पसंद के उत्पाद टाटा क्लिक पैलेट पर आसानी से ख़रीदे जा सकते हैं क्योंकि यहां कलरबार, डेली लाइफ, फॉरएवर 52, लक्मे और मेकअप रेवोलुशन जैसे ब्रांड्स पर मिल रही है 50% तक की छूट। इसके अलावा, शुगर कॉस्मेटिक्स जैसे ब्रांड्स पर मिल रही है 60% तक की छूट। स्किनकेयर में बायोटिक, न्युट्रोजेना, ओले और पॉन्ड्स पर 15 से 30% तक की छूट दी जा रही है। गेस, जैगुआर, नॉटिका और स्किन बाय टाइटन पर 45% तक की छूट पाकर आप अपने फ्रैगरैंस कलेक्शन को आसानी से अपग्रेड कर सकते हैं।

डव, जीके हेयर, स्च्वार्जकॉप्फ़ प्रोफेशन, स्ट्रीक्स और ट्रेसमे जैसे मशहूर हेयर केयर और हेयर कलर उत्पादों पर 45% तक की छूट मिलेगी। अपने शावर रेजीम को बदलना चाहते हैं तो डव, ममाअर्थ, निविया, द लव कंपनी और वेसिलीन के बाथ और बॉडी इसेंशियल्स इस सेल में 50% तक की छूट के साथ ख़रीदे जा सकते हैं। द मैन कंपनी, बॉम्बे शेविंग कंपनी और उस्तरा के मेन्स ग्रूमिंग उत्पाद 40% तक की छूट के साथ मिल रहे हैं।

लक्ज़री ब्यूटी सेक्शन में अनस्तास्या बेवर्ली हिल्स, बॉबी ब्राउन, एमएसी, सिग्मा ब्यूटी और कई लक्ज़री मेक-अप प्रोडक्ट्स आकर्षक कीमतों में अश्युअर्ड गिफ्ट्स के साथ ख़रीदे जा सकते हैं। कॉसआरएक्स, द बॉडी शॉप और द फेस शॉप के स्किनकेयर उत्पाद बेजोड़ कीमतों में ख़रीदे जा सकते हैं। साउथ कोरियाई स्किनकेयर ब्रांड, गलीनी के उत्पाद भी फ्लैट 80% की छूट के साथ अविश्वसनीय कीमतों में ख़रीदे जा सकते हैं। चोपार्ड और फेर्रागमो जैसे नामचीन फ्रेग्रेन्स ब्रांड्स के उत्पादों पर क्रमशः 25% और 45% तक की छूट के साथ मिलेंगे।ओलाप्लेक्स और लॉरिअल पेरिस जैसे हेयरकेयर ब्रांड्स पर भी आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

सेल को और भी ज़्यादा आकर्षक बनाने के लिए कई बड़े बैंक भी इसमें शामिल हो रहे हैं। आईसीआईसीआई और कोटक बैंक क्रेडिट कार्डों पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है।