Friday , December 27 2024

पर्वतीय महापरिषद : सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग दो दिवसीय दशहरा दीपावली मेले का आगाज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्वतीय महापरिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय दशहरा-दीपावली मेले का शनिवार को आगाज हो गया। 

पर्वतीय महापरिषद भवन गोमती नगर में आयोजित मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद महापौर सुषमा खर्कवाल एवं अतिविशिष्ट अतिथि डॉ. केके थपलियाल (पूर्व विभागाध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय), विशिष्ट अतिथि डॉ. मनीष थपलियाल (डीआरएम उत्तर रेलवे) ने किया। अतिथियों का स्वागत मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक केएन चंदोला व अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी ने पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर किया। मेले में खाद्य पदार्थों सहित विभिन्न प्रकार के वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए हैं। जिनमें जैविक खाद, पर्वतीय खाद्य पदार्थ, मल्टि ग्रेन फूड, कपड़े आदि शामिल हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत शाखा गोमती नगर के कलाकारों द्वारा विभिन्न पर्वतीय गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। ‘‘हिमवंत देव होला त्रिजुगी नरैण’’ वंदना-गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें गोविन्द सिंह बोरा के निर्देशन में गायिका दमयंती नेगी एवं आनन्द सिंह कपकोटी के स्वर में कलाकारों ने प्रस्तुति दी। गोमतीनगर विस्तार के कलाकारों दमयंती नेगी, विनोदी रावत, विमला रावत,  रामेशवरी नेगी, राखी विष्ट, रेवती रावत ने ‘‘बोल ..झम झमा झम  झुमेलो,’’ गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। 

पर्वतीय रामलीला समिति, तेलीबाग द्वारा परशुराम लक्ष्मण संवाद एवं श्री रामलीला समिति, कल्याणपुर द्वारा दशरथ-कैकेयी संवाद प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर पर्वतीय महापरिषद के संरक्षक एनके उपाध्याय, डीडी नरियाल, राजेन्द्र सिह रावत, उपाध्यक्ष केएन पाण्डेय, सुमन सिह रावत, महेन्द्र पंत, केएस रावत, जीडी भटट, बिशन दत जोशी, धन सिह मेहता, शंकर पाण्डेय, एनके पाठक, पूरन जोशी, गोपाल गौलाकोटी, रविन्द्र बिष्ट पुष्कर नयाल, आनन्द कपकोटी, दयाल सिह, पीसी पंत, हरीश काण्डपाल, नरेन्द्र फर्तियाल, गंगा भटट, चित्रा काण्डपाल, मन्जू पडेलिया, जानकी अधिकारी, भारती काण्डपाल, माया भटट सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश भट्ट व गोविन्द सिंह बोरा ने किया।

मीडिया प्रभारी हेमंत सिंह गड़िया ने बताया कि 29 अक्टूबर को उत्तराखण्ड पिथौडागढ से आए भैरव राय के दल की शानदार प्रस्तुतियों के अलावा महानगर श्रीरामलीला समिति द्वारा केवट प्रसंग, पंतनगर सांस्कृतिक समिति द्वारा पंचवटी प्रसंग व श्री रामलीला  संमिति कुर्माचल नगर द्वारा अंगद-रावण संवाद प्रस्तुत किया जाएगा।