लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 108 फीट ऊंची धर्मध्वजा की ख्याति प्राप्त आईआईएम रोड के सरौरा गांव स्थित बड़ी भुइयन माता मंदिर एक बार फिर भव्य धार्मिक अनुष्ठान का साक्षी बनने को तैयार है। अवसर है यहां 11वें 109 कुण्डीय सुमेरू रूद्रमहायज्ञ के भव्य आयोजन का। 11 दिवसीय यह भव्य धार्मिक अनुष्ठान माता सेवक तपस्वी नागा साधु आनंद गिरि के सानिध्य में सकुशल आचार्यो के नेतृत्व में संपन्न होगा।
तपस्वी नागा साधु आनंद गिरि ने बताया कि बड़ी भुइयन माता मंदिर में श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। यहां वर्ष भर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होते रहते हैं। जिनमें हनुमत महायज्ञ, शतचण्डी महायज्ञ, सुमेरू रूद्रमहायज्ञ आदि शामिल हैं। इसी क्रम में 11वें 109 कुण्डीय सुमेरू रूद्रमहायज्ञ का आयोजन 17 नवंबर से प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि इन धार्मिक अनुष्ठानों का प्रमुख उद्देश्य लोगों में सद्बुद्धि, सद्व्यवहार व धर्म का विकास करना है।
भव्य कलश यात्रा में श्रद्धालुओं का लगेगा जमावड़ा
आनंद गिरि ने बताया कि 17 नवंबर को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। 18 नवम्बर को अग्नि स्थापना के साथ यज्ञ शुभारंभ होगा। 19 नंवबर से शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिदिन रामलीला व कथा का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं 26 नवंबर को पूर्णाहुति व 27 नवंबर को भव्य भंडारा व वार्षिक मेला के आयोजन के साथ ही यह 11 दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा।