Thursday , September 19 2024

बाल निकुंज : नृत्य अभिनय प्रदर्शन में दिखी देशभक्ति की झलक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग सभागार में रविवार को अंतरशाखीय ‘‘नृत्य अभिनय प्रदर्शन‘‘ का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन में सीनियर वर्ग के कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के 22 नृत्य समूहों से कुल 294 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को प्रबंध निदेशक हृदय नरायण जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के  चेहरे खिल उठे।

‘‘देश रंगीला‘‘, ‘‘मेरा रंग दे बसंती चोला” सहित अन्य गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति से स्टूडेंट्स ने सभी को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। वही ‘‘अई गिरि नंदिनि‘‘ गीत के साथ सभी झूम उठे। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने सबको भाव विभोर कर दिया तथा बच्चों को भी एक दूसरे की सुंदर प्रस्तुतियों से कुछ नया सीखने का अवसर मिला।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, गर्ल्स विंग की प्रधानाचार्या भगवती भंडारी, ब्वायज विंग की उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, सीनियर कक्षाओं के इंचार्जेज एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।