Monday , December 9 2024

AKTU : प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में भी बनेंगे इन्क्युबेशन सेंटर

 

– एकेटीयू के इनोवेशन हब, इन्क्युबेशन सेंटर बनाने में करेगा मदद

  • पॉलिटेक्निक कॉलेजों के प्रिसिपल संग मीटिंग में तय हुई सेंटर बनाने की रूपरेखा 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रदेश सरकार उद्यमिता और नवाचार बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न संस्थानों में 62 इन्क्युबेशन सेंटर भी हैं। जहां नवाचार और उद्यमिता में रूचि रखने वाले छात्रों की पूर्ण सहायता की जाती है। इस क्रम में अब प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में भी इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित करने की योजना है। पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सेंटर स्थापना के साथ ही उसको चलाने में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का इनोवेशन हब सहयोग करेगा। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के मार्गदर्शन और प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एम देवराज के निर्देशन में इन सेंटर को बनाने के लिए बुधवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ इनोवेशन हब की टीम बैठक हुई। बैठक में सेंटर शुरू करने की रूपरेखा पर चर्चा की गयी। एसो0 डीन डॉ. अनुज कुमार शर्मा और इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने प्रिंसिपल्स को बताया कि किस प्रकार इनोवेशन हब सेंटर और छात्रों का सहयोग करेगा। साथ ही स्टार्टअप को मिलने वाली सुविधाओं, वित्तीय मदद, योजनाओं की भी जानकारी दी। जिससे कि सेंटर सफलतापूर्वक स्टार्टअप को बढ़ावा दे सकें। आपको बता दें कि पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इन्क्युबेशन सेंटर बनने से प्रदेश के दूर-दराज और ग्रामीण क्षेत्रों में भी नवाचार और स्टार्टअप को ज्यादा अवसर मिलने लगेगा। बैठक में निदेशालय तकनीकी शिक्षा डॉ0 एफआर खान, वंदना शर्मा, रितेश सक्सेना सहित पॉलिटेक्निक कॉलेजों के प्रिंसिपल जुड़े थे।