Saturday , December 7 2024

ऐश्प्रा फाउंडेशन : आजमगढ़ बस स्टैंड और जिला हॉस्पिटल में स्थापित आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का लोकार्पण


• हाइड्रो एक्स कंपनी द्वारा निर्मित आरओ प्लांट की क्षमता 800 लीटर प्रति घंटे व स्टोरेज क्षमता एक हजार लीटर की है

आजमगढ़ (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा आजमगढ़ बस स्टैंड और जिला अस्पताल में लगाए गए नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का सोमवार को लोकार्पण हुआ। बस स्टैंड स्थित नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट के लोकार्पण में सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ), क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम मनोज कुमार बाजपेई, सर्विस मैनेजर रविन्द्र सिंह और उद्योग विभाग के उपायुक्त साहब सरन रावत के साथ ऐश्प्रा फाउंडेशन के महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी उपस्थिति रहे।

जिला अस्पताल में लगे नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट के लोकार्पण में सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आईएन तिवारी, एसआईसी जिला अस्पताल लाल जी यादव, उद्योग विभाग के उपायुक्त साहब सरन रावत के साथ ही ऐश्प्रा फाउंडेशन के महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी उपस्थिति रहे।

सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने कहा, ‘जनहित को ध्यान में रखते हुए ऐश्प्रा फाउंडेशन की यह पहल बहुत उपयोगी है, इससे वहां आने जाने वाले सभी लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस तरह के प्रयास के लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए हम सब मिलकर ही जनहित के कार्यों और देश के विकास में सहायक हो सकते हैं।‘

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक-परिवहन निगम मनोज कुमार बाजपेई व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आईएन तिवारी ने कहाकि इस आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट लगने से यहां आने वाले लोगो के साथ ही स्टाफ को भी लाभ होगा। हम सभी जानते हैं कि जल ही जीवन है, लेकिन आजकल शुद्ध व साफ जल मिलना मुश्किल हो गया है। दूषित जल पीने से तरह-तरह की बीमारियां होने लगी है। ऐसे में ऐश्प्रा फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है।’

ऐश्प्रा फाउंडेशन के अतुल सराफ ने कहा, “ऐश्प्रा फाउंडेशन अपनी सामाजिक जवाबदेही और जिम्मेदारी को निभाने के लिए हमेशा तत्पर है। इसी क्रम में जनहित को ध्यान में रखते हुए, ऐश्प्रा फाउंडेशन ने यह कदम उठाया है। आने वाले समय में हम ऐश्प्रा फाउंडेशन की तरफ से सामाजिक व सामुदायिक विकास के अन्य कार्य भी शीघ्र ही निष्पादित करेंगे।“

ऐश्प्रा फाउंडेशन लंबे समय से अपनी सामाजिक व सामुदायिक विकास हेतु लोगों को आधारभूत एवं आवश्यकता आधारित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में बस स्टैंड और जिला हॉस्पिटल में 800 लीटर प्रति घंटे पानी शुद्ध करने की कैपेसिटी वाले आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट की स्थापना की गई है।