Wednesday , December 4 2024

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में हुआ भजन कीर्तन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। माँ की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि रविवार को शुरू हो गई। नवरात्रि के प्रथम दिन सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, जानकीपुरम में प्रधानाचार्या सुधा तिवारी ने पूजन किया। जिसके पश्चात भजन कीर्तन आयोजित किया गया। जिसमें यशस्वी यादव, प्राची, रिया, आर्या, अर्पिता, जीविका, मानवी, योगिता सहित अन्य छात्राओं ने भजनों को प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय कर दिया। भजन व आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।