आम जनता को मिल रहा जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ – डा. अरविंद कुमार जैन
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मुफ्त चीजें मतदान करने वाली आबादी को अल्पकालिक लाभ, राहत, आय की ओर तर्कसंगत बनाती है और दीर्घकालिक लाभ की अनदेखी करती है। विपक्षी पार्टियां मुफ्त रेवड़ी बांट कर लोगों को भ्रमित कर रही है। ये पार्टियां देश के विकास में योगदान न देकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही हैं। जबकि केंद्र व प्रदेश सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहीं है जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। यह कहना है पेशे से चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार जैन का। बुधवार को देवा रोड चिनहट में आयोजित एक समारोह में उन्होंने मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को गिनाते हुए कहाकि इन योजनाओं का सीधा फायदा लाभार्थियों को मिल रहा है। कोरोनाकाल में भी सरकार ने काफी सराहनीय कार्य किया है जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होंने कहाकि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जल्द ही लोकसभा चुनाव का भी बिगुल बज जाएगा। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने, सभी राज्यों में भाजपा को जिताने और नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए हमसे जो भी होगा हम करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जोड़ने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पार्टी द्वारा बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट को फोकस किया जा रहा है। जिसमें नए शामिल होने वाले मतदाताओं के साथ ही युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने, विवाह उपरांत स्थानांतरित हो चुके और मृत्यु के कारण वोटर लिस्ट से हटने वाले नामों को हटाए जाने पर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के मिशन को सफल बनाने के लिए बूथ अध्यक्ष के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2024 नया इतिहास रचेगा और रिकार्ड बहुमत के साथ एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। इस मौके पर राजेश श्रीवास्तव व कारोबारी अजय कुमार जैन सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal