Monday , December 9 2024

5 दिवसीय सिल्क प्रदर्शनी का आगाज, युवतियों व महिलाओं को लुभा रही है ये साड़ियां

नवरात्रि और करवा चौथ पर साड़ी और सूट के 25000 से भी ज्यादा नए डिजाइन उपलब्ध

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उमंग आर्ट एंड क्राफ्ट एक्स्पो द्वारा ‘’फाइबर टू सिल्क फैब‘’ प्रदर्शनी व सेल कैसरबाग स्थित सफ़ेद बारादरी में लगाई गई है। 15 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से रात्रि 9 तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने किया। उन्होंने आयोजक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रदर्शिनी से हस्तशिल्पियों बेहतर मौका मिलता है और उनकी बेरोजगारी दूर होती है जो काफी सराहनीय है। सरकार भी हस्तशिल्पियों की कला व उनके उत्पादों को बढ़ावा दे रही है।

उमंग आर्ट एंड क्राफ्ट एक्स्पो के आयोजक आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित फाइबर टू सिल्क फैब प्रदर्शनी व सेल में देश भर से आए सिल्क बुनकरों व डिजाईनरो ने अपने अपने प्रदेश की संस्कृति काव्य और त्योहारों को सिल्क पर छापा है। फाइबर टू सिल्क फैब का मकसद देशभर के सिल्क उत्पादों का एक ही छत के तले प्रदर्शित करना है। नवरात्रि व करवा चौथ स्पेशल इस एक्जीवीशन में गुजरात की पटोला सिल्क, तेलांगना की उपाडा सिल्क, तमिलनाडु की कांजीवरम सिल्क, महाराष्ट्र की पैठानी सिल्क पर गई कलाकारी लोगो को अपनी ओर खीच रही है। इस प्रदर्शनी में पश्चिम बंगाल के काला हस्ती से आए बुनकर ने भगवान श्री कृष्ण के नोका विहार का दृश्य सिल्क पर पेंट किया किया है। तमिलनाडु के बुनकर 1 ग्राम सोने की जरी से तैयार साड़ी लेकर आये है। इस ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ी को बनाने में 2 माह का समय लगा है।

आंध्रा के पोचमपल्ली से आए डिजाईनर ने सिल्क पर ग्रामीणों के जनजीवन को उकोरा है। गांवो के मेले, खेतों में जाती बैलगाड़ी के दृश्य और आदिवासी जनजीवन की झलक सिल्क को खास बना रही है। इसी साड़ियो को लधाख के त्रिपुड़ा में भेड़ो के बाल को सूतकर बनाया जाता है और फिर इन पर पेंटिंग की जाती है। दस साड़ियों पर बनी डिजाइनों में कश्मीरी केशर की डिजाइन के साथ ही कश्मीरी कहावा भी है। इसके साथ ही प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ से कोसा, घिचा, मलबरी रॅा सिल्क, एब्लॉक प्रिंटेड सिल्क साड़ी गुजरात से बान्धनी, पाटोला कच्छ एम्ब्रोयडरी, मिरर वर्क एवं डिजाइनर कुर्ती, मध्य प्रदेश से चंदेरी, महेश्वरी काटन एण्ड सिल्क साडी सूट, डकारी जामदानी एवं बनारसी सिल्क, तान्चोयी सिल्क, मैसूर सिल्क की साड़ियों के साथ धर्मावरम तस्सर, ढाका की साड़ियां भी है। वहीं डिजाइनर ब्लाउज, सलवार सूट, पंजाब की फुलकारी वर्क सूट व साड़ी, हैदराबाद की हैवी नेकलेस, नोज पिन, रिंग, बैंगल्स, मांग टीका, कमरबंद, और मुंबई वेस्टर्न पैटर्न ज्वैलरी व पालकी ज्वैलरी भी है।