Thursday , December 26 2024

अग्रवाल सभा, बलरामपुर : इस पहल की चहुंओर हो रही सराहना

बलरामपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अग्रवाल सभा, बलरामपुर द्वारा एकमात्र संचालित श्री महाराजा अग्रसेन रसोई की जनपद सहित प्रदेश स्तर पर अनेकानेक लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। इस रसोई के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार को सायं 7 बजे से ₹5/- में जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन कराया जाता है। फिलहाल यह रसोई पितृपक्ष में 29 सितंबर से अनवरत 14 अक्टूबर तक चलाई जा रही है।

इस अभियान को “एक प्रयास – ताकि कोई भूखा न सोए” की सोच के साथ साप्ताहिक रुप में प्रारंभ किया गया था। फिलहाल पितृपक्ष चलने के कारण इसे प्रतिदिन चलाया जा रहा है। इसके संचालन सहित सभी व्यवस्थाओं को अग्रकुल शिरोमणि महाराजा श्री अग्रसेन के वंशजों द्वारा वित्तीय सहायता के माध्यम से व्यवस्थित किया जा रहा है। इसके विधिवत संचालन के लिए एक समिति का गठन करके सम्पूर्ण कार्य निष्पादित किए जा रहे हैं।