Monday , November 25 2024

AKTU : कुलपति संग अधिकारियों व कर्मचारियों ने की साफ-सफाई

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत परिसर के साथ ही आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई की गई। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देशन में विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने साफ सफाई में अपना योगदान दिया। कुलपति ने परिसर स्थित मैदान की सफाई के साथ ही गेट नंबर 1, 2, 3 की सफाई की। साथ ही जहां भी कूड़ा दिखा उसे डस्टबिन में डाला गया। इस मौके पर उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री के इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साफ सफाई को हमें अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनना चाहिए। हमें अपने आसपास सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। जब भारत स्वच्छ होगा तभी स्वस्थ होगा। इस मौके पर कुलसचिव रीना सिंह, अवर अभियंता आशीष मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार शर्मा, सहायक कुलसचिव सौरभ सिंह, डॉ. आयुष श्रीवास्तव, सुनील पांडे, शिवम गुप्ता, शांतनु पाठक स्टाफ ऑफिसर अमित मलिक, व्यवस्था अधिकारी प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सफाई अभियान में अपना योगदान दिया।