Friday , December 6 2024

आंचलिक विज्ञान नगरी में चलाया गया विशेष सफाई अभियान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं स्वच्छता दिवस के अवसर पर आंचलिक विज्ञान नगरी अलीगंज के बाह्य क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों, केंद्र के कर्मचारियों के साथ ही अलीगंज वार्ड के पार्षद पृथ्वी गुप्ता ने श्रमदान किया। उन्होंने सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने की अपील की।