Sunday , February 23 2025

शंकरपुरवा वार्ड तृतीय में स्वच्छता अभियान संग निकाली जागरूकता रैली

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में शंकरपुरवा वार्ड तृतीय के पार्षद उमेश सनवाल के नेतृत्व में मिनी स्टेडियम विकास नगर व आसपास अभियान चलाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान नगर निगम के सफाई कर्मियों व स्थानीय निवासियों संग पार्षद ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों से स्वच्छता बनाये रखने की अपील की। इस मौके पर पूर्व पार्षद हेमा सनवाल के अलावा अरविन्द शुक्ला सहित भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे।