लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गोमतीनगर में अध्यक्ष आशीष कुमार अग्रवाल, मंत्री राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में जल शक्ति मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अध्यक्ष आशीष कुमार अग्रवाल ने स्वच्छता को जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहाकि यदि स्वच्छता रहेगी तो बीमारियों से बचाव होगा। हम अकारण ही बीमारियों का शिकार नहीं बनेंगे।
विद्यालय के मंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति यदि स्वच्छता के कार्य में जुड़ जाए तो देश से गंदगी का समापन हो जाएगा। उन्होंने स्वयं आगे बढ़कर साफ सफाई अभियान में योगदान किया। उनके साथ विद्यालय में अध्यापकों, छात्र-छात्राओं ने स्वेच्छा से कक्षाओं व विद्यालय परिसर, विद्यालय के सामने जाने वाली सड़क पर सफाई अभियान चलाया। कक्षाओं की खिड़कियां व मैदान की घास व कूड़ा साफ किया। बच्चों ने पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, प्रयोगशाला से लेकर विद्यालय के बाहर का क्षेत्र भी साफ किया। इस मौके पर गंदगी को कूड़े दान में डालने की शपथ ली गई। शिक्षकों ने भी झाडू उठाकर सफाई कार्य किया। इस प्रयास का उद्देश्य छात्रों को अपने परिवेश को साफ रखने का महत्व सीखना है। इस अभियान में स्कूल के सीनियर टीचर्स शालू श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, शालिनी मिश्रा, संतोष पाण्डेय आदि ने प्रमुख रूप से सहयोग प्रदान किया।