Saturday , December 7 2024

पुस्तकों के संसार में काव्य पाठ से किया भाव विभोर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बलरामपुर गार्डेन में चल रहे 20वें राष्ट्रीय पुस्तक मेला में दूसरे दिन शनिवार को अपराजिता जज्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा काव्य पाठ (सृजन के ओर छोर) का आयोजन किया गया। जिसमें अपराजिता सदस्यों ने अपनी लेखनी के द्वारा अपने सृजन क्षमता का परिचय दिया। वहीं दूसरी ओर कवयित्रियों ने पंक्तियों से सभी को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम का आरंभ अपराजिता संस्थापक डा. अनुपमा श्रीवास्तव द्वारा संस्था परिचय के साथ किया गया। संस्था अध्यक्ष प्रो. सीमा सरकार ने अतिथि स्वागत एवं परिचय प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि पदम्श्री विद्या बिंदु सिंह, विशिष्ट अतिथि मुकुल महान एवं उमेश प्रकाश की उपस्थिति, प्रो. सुरेन्द्र विक्रम की अध्यक्षता में डा. रश्मि सिन्हा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

स्वधा रवीन्द्र उत्कर्शिता, डा. राधा विष्ट, डा. ऊषा चौधरी ने अपराजिता की उभरती हुई कवियत्रियों अपर्णा सक्सेना, पूजा श्रीवास्तव, मीठू राय, संध्या श्रीवास्तव, अमिता हजेला, आरती श्रीवास्तव, गीता सक्सेना, नोहर वर्मा का उत्साह वर्धन किया। अपराजिता संरक्षक अंजलि सक्सेना एवं विजय लक्ष्मी और प्रो. एससी हजेला कार्यक्रम में उपस्थित रहे।